Vande Bharat Live TV

टी-20 वर्ल्ड कप : भारतीय टीम का ऐलान, रोहित की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया

टी-20 वर्ल्ड कप : भारतीय टीम का ऐलान, रोहित की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है | रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली है | विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया गया है. सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है | वहीं रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम में रखा है | टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में मोहम्मद सिराज भी जगह बना पाने में सफल रहे हैं | दरअसल, कई पूर्व दिग्गजों ने सिराज को बाहर रखा था | टीम में हार्दिक के अलावा शिवम दुबे भी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं | ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है | तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और सिराज शामिल हैं |

वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज |

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *