Vande Bharat Live TV

झरिया के इंदिरा चौक के समीप झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर शुक्रवार देर रात अचानक भू-धंसान की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

झरिया के इंदिरा चौक के समीप झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर शुक्रवार देर रात अचानक भू-धंसान की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

इस हादसे में वर्षों से एक स्थान पर खड़ी पुरानी 407 गाड़ी देखते ही देखते जमीन में समा गई। जमींदोज हुई गाड़ी मोहम्मद रियाज नामक व्यक्ति की है, जिसका पास में गाड़ी पार्ट्स का दुकान है। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की हालांकि मौके पर किसी स्थायी सुरक्षा या चेतावनी का इंतजाम नहीं होने के कारण लोग घटनास्थल के समीप तक पहुंच रहे हैं, जिससे यह स्थान सेल्फी प्वाइंट बनता जा रहा है, जो किसी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है। जिला प्रशासन और बीसीसीएल के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई। बीसीसीएल की तकनीकी टीम से स्थल निरीक्षण कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *