Vande Bharat Live TV

वतन लौटे चैंपियंस का जोरदार वेलकम, टीम इंडिया की जर्सी के रंग का केक, चॉकलेट की ट्रॉफी

वतन लौटे चैंपियंस का जोरदार वेलकम, टीम इंडिया की जर्सी के रंग का केक, चॉकलेट की ट्रॉफी

नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आई है | टीम के भारत लौटने को लेकर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित है | दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आईटीसी मौर्या होटल तक प्रशंसक रेड कार्पेट बिछाकर अपने खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं | वहीं होटल पहुंचने पर टीम इंडिया का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया | ऐसे में एक केक चर्चा में है | आईटीसी मौर्या होटल ने टीम इंडिया की जीत के मौके पर खास केक तैयार किया है | यह केक टीम इंडिया की जर्सी के रंग का है | इस केक की खास बात यह है कि इसे पूरी तरह टीम इंडिया की जीत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है |

केक का खास आकर्षण इस पर लगी टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी है, जो देखने में असली लग रही लेकिन यह पूरी तरह चॉकलेट से बनी है | बता दें कि केक पर खिलाड़ियों की खास तस्वीरें भी लगाई गई है | साथ ही इस पर बीसीसीआई का लोगो भी दिखाया गया है | केक पर लिखा है, बिग विनर्स बधाई हो | आईटीसी मौर्या के एग्जिक्यूटिव शेफ शिवनीत पहोजा का कहना है कि हम उन्हें स्पेशल नाश्ता देंगे, खास तौर पर वो चीजें जो उन्हें पसंद हैं और जिसके बारे में वो लगातार बात करते रहते हैं. जैसे छोले भटूरे. हमने बाजरे से बनी डिशेज भी शामिल की हैं | इसके साथ ही हमने खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए भी कई डिशेज शामिल की हैं |

उन्होंने कहा कि हमने उनके लिए खास तौर पर चॉकलेट भी तैयार की हैं | उनके होटल के कमरों में चॉकलेट से बनी कई ऐसी चीजें होंगी, जो उन्हें पसंद आएंगी | टीम इंडिया का 4 जुलाई का कार्यक्रम गुरुवार सुबह 6 बजे फ्लाइट दिल्ली में लैंड हुई | भारतीय खिलाड़ी सुबह करीब 9.30 बजे पीएम हाउस के लिए रवाना हुए | टीम इंडिया से पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे मुलाकात करेंगे | पीएम मोदी से मुलाकात के बाद खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई जाएंगे | मुंबई में उतरने के बाद सभी खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे | वहीं 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विजय परेड होगी !

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *