Vande Bharat Live TV

दारोगा ने खुद को मार ली गोली, पुलिस महकमे में हड़कंप

दारोगा ने खुद को मार ली गोली, पुलिस महकमे में हड़कंप

पटना : बिहार की राजधानी पटना से एक शॉकिंग खबर है, जहां बिहार पुलिस के एक एएसआई ने आत्महत्या कर ली है | गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में शनिवार की सुबह उसने पिस्टल से सिर में गोली मार ली | मृत एएसआई की पहचान अजीत सिंह के रूप में की गई है, जो पुलिस लाइन में तैनात था और एकता भवन में उसकी लाश मिली है | इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है |

आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाना पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंची. सेंट्रल एसपी स्वीटी सेहरावत भी मौके पर पहुंच गई और उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम कांड की जांच कर रही है. पटना पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं | पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने क्यों आत्महत्या की |मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है |

भोजपुरी जिले के रहने वाले थे अजीत सिंह

जानकारी के मुताबिक, एएसआई अजीत पुलिस लाइन में तैनात थे | अजीत सिंह भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव के रहने वाले थे | घटना की जानकारी के बाद गांधी मैदान पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी |आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है | पुलिस बैरक में जहां एएसआई की लाश मिली वहां कई बेड लगे हैं | बैरक में एक साथ बहुत सारे पुलिस कर्मी रहते हैं. उन सबों से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाई जा रही है. एफएसएल की टीम घटना स्थल की जांच कर रही है ताकि कारगर साक्ष्य जुटाए जा सकें|

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *