Vande Bharat Live TV

JPSC Paper Leak: JPSC पेपर लीक को लेकर हंगामे के बाद एक्शन में विभाग, मांगी रिपोर्ट; अफसरों पर गिर सकती है गाज

JPSC Paper Leak: JPSC पेपर लीक को लेकर हंगामे के बाद एक्शन में विभाग, मांगी रिपोर्ट; अफसरों पर गिर सकती है गाज

JPSC Paper Leak झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को विभिन्न जिलों के 834 केंद्रों पर संपन्न हो गई। आयोग के अनुसार कुछ केंद्रों पर अभ्यर्थियों के हंगामा को छोड़कर अन्य सभी केंद्रों पर परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। हालांकि जामताड़ा तथा चतरा के एक-एक केंद्रों पर पेपर लीक होने के आरोप लगे।

दो केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र के बंडल खुले होने के लगाए आरोपआयोग ने चतरा व जामताड़ा के डीसी से मांगी रिपोर्टसभी जिलों की रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग लेगा कोई निर्णय

जेएनएन, रांची। JPSC Paper Leak झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को विभिन्न जिलों के 834 केंद्रों पर संपन्न हो गई। आयोग के अनुसार, कुछ केंद्रों पर अभ्यर्थियों के हंगामा को छोड़कर अन्य सभी केंद्रों पर परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुई है।

हालांकि, जामताड़ा तथा चतरा के एक-एक केंद्रों पर पेपर लीक होने के आरोप लगे। इंटरनेट पर कथित रूप से जामताड़ा का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ, जिसकी जांच का आदेश जिले के उपायुक्त द्वारा दिया गया है।

इधर, आयोग ने जामताड़ा तथा चतरा के उपायुक्त से इस पर रिपोर्ट मांगी है। आयोग के सचिव के अनुसार, सभी जिलों के उपायुक्तों की रिपोर्ट मिलने के बाद इस पर उचित एवं विधिसम्मत निर्णय लिया जाएगा।

प्रश्न पत्र का सील पहले से खुली होने का आरोप लगा हंगामा

जामताड़ा के मिहिजाम स्थित जनजातीय संध्या महाविद्यालय में पहली पाली की परीक्षा में प्रश्नपत्र के बंडल की सील पहले से खुली होने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने केंद्र पर हंगामा किया। हालांकि, कुछ देर बाद परीक्षा आरंभ हो गई, लेकिन कुछ छात्रों ने परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर परीक्षा रद करने की मांग को लेकर बाहर हंगामा करते रहे।

मामले की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त कुमुद सहाय तथा एसपी अनिमेष नैथानी उक्त केंद्र पर पहुंचकर हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया। इससे पहले हंगामा कर रहे परीक्षार्थी प्रश्न पत्र लीक होने की बात कहकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए और पास के बरामदे पर बैठ कर अपना आंसर शीट भरने लगे। इस बीच परीक्षा रद्द कराने के उद्देश्य से कुछ परीक्षार्थी आंसर शीट भरने का वीडियो बनाते रहे।

देखते ही देखते कुछ ही देर में यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। उक्त वीडियो में एक परीक्षार्थी यह बता रहा है कि यह वीडियो जामताड़ा में आयोजित परीक्षा केंद्र का है और उसकी बातों को सुनकर वहीं बैठे कुछ छात्र अपना चेहरा आंसर शीट से छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। जामताड़ा उपायुक्त के अनुसार, इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे जामताड़ा का वीडियो बताया जा रहा है।

इसकी जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह वीडियो आज यहां हुई परीक्षा से संबंधित है या कहीं और का।

कुछ समय के लिए परीक्षा का बहिष्कार किया गया

इधर, चतरा के उपेंद्रनाथ इंटर महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में भी परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र का सील टूटे होने के आरोप में हंगामा करते हुए कुछ समय के लिए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। इस क्रम में परीक्षार्थियों की केंद्र अधीक्षक तथा सुरक्षा बलों के बीच बहस होने लगी। हंगामे की सूचना मिलते ही उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, एसडीओ सुरेंद्र उरांव आदि वहां पहुंचे और परीक्षार्थियों को शांत कराया।

परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला में नोडल पदाधिकारी बनाए गए अरविंद कुमार ने परीक्षार्थियों के आरोप को बेबुनियाद बताया है। उनके अनुसार, प्रश्न पत्र का सीलबंद पैकेट खोलने में जेपीएससी के अनुदेश का पालन हुआ है। प्रश्नपत्र का पैकेट केंद्र अधीक्षक, दो वीक्षक, दो अभ्यर्थी एवं पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में और वीडियोग्राफी कराते हुए खोला गया है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *