Vande Bharat Live TV

पटना में PDS डीलरों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सहरसा में कैंडल मार्च

पटना में PDS डीलरों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सहरसा में कैंडल मार्च

पटना में अपनी लंबित मांगों को लेकर पदयात्रा कर रहे जनवितरण विक्रेताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में सहरसा में विक्रेताओं ने कैंडल मार्च निकाला. यह विरोध प्रदर्शन ‘अब अन्याय नहीं सहेगा बिहार’ अभियान के तहत किया गया.

यह मार्च जिले के सभी जनवितरण विक्रेताओं द्वारा सुपर मार्केट से शुरू किया गया और शंकर चौक पर समाप्त हुआ. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मांगें इस प्रकार है-

विक्रेताओं का कहना है कि वे अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया, जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है.

जन वितरण के गांधी कहे जाने वाले अंबिका यादव सहित दस गिरफ्तार विक्रेताओं की तत्काल रिहाई की मांग.

लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग.

जनवितरण विक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग.

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *