जामताड़ा : साइबर अपराध में एक वर्ष की सजा काट चुके और ₹50 हजार जुर्माना दे चुके शंकर मंडल के साथ तीन अन्य साइबर अपराधियों को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है | साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने सोमवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में इस मामले का खुलासा किया | उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मेरे नेतृत्व में टीम बनाकर कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के सिकरपोसनी गांव में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी किया गया | इस छापामारी अभियान में शंकर मंडल के अलावा सूरज मंडल, उमेश मंडल, किशन मंडल को भी साइबर अपराध को अंजाम देते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है | बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 12 एंड्राइड मोबाइल फोन और 25 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं | डीएसपी ने बताया कि बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाइन काटने का मैसेज भेज कर या कॉल करके खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताकर ठगी करते थे | बताया कि इन अपराधियों का कार्य क्षेत्र पूरा भारत देश रहा है | सभी अपराधियो के विरूद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है | मेडिकल जांच के उपरांत न्यायालय में पेश कर सभी को जेल भेजा जा रहा है | इस छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार महतो नारायणपुर प्रभाग, जामताड़ा पुलिस अवर निरीक्षक अनिल अभिषेक, आरक्षी दीपक सोरेन, रंजीत दास, मनोज तुरी प्रकाश तुरी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे !
1 साल की सजा काट चुका साइबर अपराधी 3 साथियों के साथ गिरफ्तार,12 फोन और 25 फर्जी सिम बरामद
- October 3, 2018
0
1,710
Less than a minute
You can share this post!
administrator
