Vande Bharat Live TV

चोरों के निशाने पर सीसीएल के बंद क्वार्टर, तीन घरों से लाखों की संपत्ति उड़ाई

चोरों के निशाने पर सीसीएल के बंद क्वार्टर, तीन घरों से लाखों की संपत्ति उड़ाई

बोकारो : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद अंतर्गत ढ़ोरी स्टाफ क्वार्टर में चोरों ने तीन बंद आवासों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है | मजदूर नेता विकास कुमार सिंह, सीसीएल कर्मी प्रेमचंद महतो और सेवानिवृत्त कर्मी लखन लाल शर्मा के आवासों से जेवरात, कीमती कपड़े और नकदी चोरी हो गई |

क्या है मामला

शुक्रवार को पड़ोसियों ने देखा कि आवास का ताला और दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी | घर के अंदर आलमारी का लॉकर भी खुला था और सामान बिखरा पड़ा था | घटना की जानकारी मिलने पर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ शुरू की |

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

पीड़ितों और स्थानीय मजदूर नेताओं ने बताया कि सीसीएल के बंद क्वार्टरों में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं \ जब लोग अपने आवास बंद करके बाहर जाते हैं, तो चोर गिरोह धावा बोल देते हैं | कई मामलों में पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाता. मौके पर मजदूर नेता बिगन सोनी, अंनत सिंह, राहुल कुमार सिंह और अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद थे | स्थानीय निवासियों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके |

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *